PM मोदी ने शेयर किया ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ वाला स्वाति मिश्रा का गाना, बोले- रामलला के स्वागत में भक्ति से भरा भजन मंत्रमुग्ध करने वाला

ram aayenge to angana sajaungi song mp3 download: उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि ''श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है''

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 04:11 PM IST

ram aayenge to angana sajaungi: नईदिल्ली। आपने भी स्वाति मिश्रा का भजन जरूर सुना होगा। ‘मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ इस भजन को आवाज देने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा के पीएम मोदी भी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि ”श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है”

बता दें कि स्वाति बिहार के छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली हैं। उनका गाया ये भजन तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने इस भजन को शेयर किया है, इसके बाद स्वाति के परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि ये हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद खुशी की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने गायिका स्वाति मिश्रा के भजन को अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स पर शेयर किया है।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस पर पूरा देश राममय है और राम नाम की गूंज ना केवल देश के हर कोने में है बल्कि विदेशों मे भी गूंज रही है। ऐसे में स्वाति मिश्रा का ये गाना भी खूब लोकप्रिया हो रहा है।

read more: RBI Big Update: RBI ने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों को दिया बड़ा अपडेट, 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे ये नियम

read more: गुजरात के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे में पिछले दो दशक में हुआ मजबूत सुधार : सरकारी आंकड़ा