Raksha Bandhan 2024 Wishes

Raksha Bandhan 2024 Wishes: PM मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ शेयर की फोटो

Raksha Bandhan 2024 Wishes: PM मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ शेयर की फोटो

Edited By :   Modified Date:  August 19, 2024 / 11:16 AM IST, Published Date : August 19, 2024/11:16 am IST

नई दिल्ली: Raksha Bandhan 2024 Wishes आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज आज देश के बड़े नेताओं ने जनता को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी राखी पर लोगों को खास मैसेज दिया।

Read More: आज से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगा धन का लाभ 

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिया संदेश

Raksha Bandhan 2024 Wishes प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

Read More: Aaj Ka Rashifal: रक्षा बंधन पर बन रहे ये शुभ योग से मिलेगा खूब लाभ, भोलनाथ की कृपा से होगी अपार धन की वर्षा, पूरे होंगे अधूरे काम 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।”

Read More:Sukma News: चिंतावागु नदी में बाढ़ जैसे हालात, पुल के ऊपर पानी बरने से बंद हुए मार्ग, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील 

राष्ट्रपति ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा का लें संकल्प

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को एक मैसेज दिया। उन्होंने लिखा, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers