मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती मिली है। यह चुनौती रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने को लेकर दी गई है। दरअसल एनडीए के पूर्व सहयोगी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने यह चुनौती दी है। (Raksha Bandhan 2023 Date) मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उद्धव ने कहा है कि अगर पीएम में हिम्मत है तो वह बिलकिस बानो से राखी बंधवाएं, वे मणिपुर की उन महिलाओं से राखी बंधवाये जिनके वीडियो सोशल मिडिया पर डाले गए थे और जिन्हे नग्न करके घुमाया गया था।
अब इन मशीनों पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां की सरकार ने किया ऐलान
दरअसल पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर नेताओं को निर्देश दिए थे कि इस रक्षाबंधन पर वे मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाये। उद्धव ठाकरे इसी निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम के सामने चुनौती पेश कर रहे थे।
शिवसेना (यूबीटी) और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने विपक्ष के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखे जाने को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने पूछा कि जब प्रधानमंत्री मोदी विदेश जाते हैं और नेताओं से मुलाकात करते हैं, तो हम यहां गर्व करते हैं। (Raksha Bandhan 2023 Date) लेकिन, क्या आप उनसे ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?