नई दिल्ली। राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के प्यार के चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है। दोनों खुलेआम अपने प्यार को इजहार किया है। दोनों अभी अपने जिंदगी के खूबसूरत पलों को यादगार बनाने के लिए दुबई की सैर पर निकले हैं। वहीं इस पल को यादगार बनाने के लिए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है।
दुबई में आदिल ने राखी सावंत को स्पेशल सरप्राइज गिफ्ट दिया है। जी हां, राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल ने उन्हें बुर्ज खलीफा के सामने रोमांटिक अंदाज में डायमंड का बेहद खूबसूरत और कीमती नेकलेस गिफ्ट किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों कपल रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः पार्षदों ने गंगाजल उठाकर ली शपथ,भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार,कांग्रेस ने लगाए आरोप
इस दौरान राखी सावंत गाना भी गाती है। राखी कहती है दिला दे मुझको बुर्ज खलीफा… इसके बाद बुर्ज खलीफा के सामने ही आदिल अपनी लेडी लव राखी को डायमंड का कीमती नेकलेस देते हैं, जिसे देखकर राखी खुशी से झूमने लगती हैं. आदिल इसके बाद अपनी स्वीटहार्ट राखी को अपने हाथों से नेकलेस पहनाते हैं।
ये भी पढ़ेंः JSSC 2022 : लैब असिस्टेंट बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे अप्लाई, देखें आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स
सोशल मीडिया पर राखी और आदिल का ये रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। राखी के कुछ फैंस को आदिल संग उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री सुपर स्टनिंग लग रही हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो राखी को आदिल से इतने कीमती गिफ्ट लेने पर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी राखी ट्रोल हो चुकी है। फिलहाल उन्हें इसकी परवाह नहीं।