किसानों को फिर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे, राकेश टिकैत का ये बयान चेतावनी या धमकी?

किसानों को फिर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे, राकेश टिकैत का ये बयान चेतावनी या धमकी?

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदालन लगाताार जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत लगातार देश के कई शहरों में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। इसी बीच राकेश टिकैत ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है।

Read More: सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों को नक्सलियों ने पीटा, हिड़मा के निर्देश पर तर्रेम-सिलगेर मार्ग को किया बाधित

राकेश टिकैत ने कहा ​है कि किसानों को फिर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे। बता दें कि किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने लाल किला पर दूसरा झंडा फहरा दिया था। 26 जनवरी को किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। वहीं, राकेश टिकैत ने एक बार फिर दिल्ली में घुसने की चेतावनी दी है।

Read More: DGP डीएम अवस्थी बोले- पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही नक्सलियों की नई रणनीति, ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

बता दें कि कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले 100 से अधिक दिनों से लगातार जारी है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच सुलह के लिए कई बैठकें हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। सरकार ने किसानों के पास कानून में संशोधन की पेशकश की थी, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

Read More: कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, मुख्यमंत्री के फैसले की निंदा भी की