नई दिल्ली। सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई।
लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच, आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सदन में पेश होने वाले बिलों पर चर्चा होगी। कुछ बिलों को पेश करने की भी मंजूरी मिल सकती है। इधर, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को एक साल पूरे होने जा रहा है। इस बीच दोनों राज्यों के सीएम अपने-अपने राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहे हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस || LIVE @DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @CMMadhyaPradesh | @vdsharmabjp
https://t.co/01HxHOhbzE— IBC24 News (@IBC24News) December 12, 2024
मराराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेजः महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच विभागों के आवंटन को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। सियासी गलियारों में भी अटकलों का दौर चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों को लेकर चर्चा हुई है। खबर है कि कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है।
कई राज्यों में NIA का छापाः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद और नक्सलवाद के मामले को लेकर देश के कई राज्यों में छापेमारी की है। NIA ने छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर सहित कुल 4 राज्यों में दबिश दी है। 19 जगहों पर अधिकारियों की टीम सुबह से ही जानकारियां जुटा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इधर नक्सल मामले को लेकर दो लोगों के घर मे एनआईए ने दबिश दी है। फिलहाल सभी जगहों पर जांच जारी है।
रांची में दो बहनों के लापता होने के बाद परिवार…
42 mins ago