राज्यसभा में गूंजा वेटनरी डॉक्टर से रेप के बाद जिंदा जलाने का मुद्दा, जया बच्चन बोलीं- दोषियों को जनता के हवाले कर दो

राज्यसभा में गूंजा वेटनरी डॉक्टर से रेप के बाद जिंदा जलाने का मुद्दा, जया बच्चन बोलीं- दोषियों को जनता के हवाले कर दो

  •  
  • Publish Date - December 2, 2019 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से रेप के बाद हत्या के मामले की गूंज अब राज्यसभा तक पहुंच चुकी है। इयस घटना को लेकर सांसदों ने कड़ी निंदा की है। मामले को लेकर राज्यसभा सांसद जय बच्चन ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर करारा प्रहार किया है। जया बच्चन ने कहा है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को जनता के हवाले कर ​देना चाहिए, उसके बाद जनता जो सजा दे।

Read More: इस शो में लाइव चला रेप का वीडियो, बिग बॉस से है कनेक्शन

जया बच्चन ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए. जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए।

Read More: हत्या की फिराक में बैठे 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 कट्टे और बाइक के साथ पुलिस ने दबोचा

Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: If you have not been able to provide security then leave it to the public to give judgement. Those who failed to provide security and those who committed the crime should be exposed in public, & then let people decide. https://t.co/bYMvOB1Ulh pic.twitter.com/khx6Zf4OvJ

— ANI (@ANI) December 2, 2019

Read More: मां-बेटी को जिंदा जलाया, दोनों की दर्दनाक मौत, इलाके में सनसनी

जया बच्चन ने आगे कहा कि पता नहीं ऐसे मामलों को लेकर मैं कितनी बार सदन में बोल चुकीं हूं। अब वक्त आ गया है कि सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई करे। हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी की घटना को लेकर कहा कि जनता दोषियों को सजा देगी। उन्हें जनता को ही सौंप दिया जाना चाहिए। ऐसे मामलों को लेकर कई देशों में सख्त कानून बनाए गए हैं, जहां जनता दोषियों को सजा देती है।

Read More: सरकेगुड़ा के मामले को लेकर हंगामा, सदन में इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष के विधायकों ने जमकर की नारेबाजी:

Read More: CSP नसर सिद्दीकी को धमकी देने वाला युवक मुंबई से गिरफ्तार, मोबाइल पर कई अधिकारियों-नेताओं के मिले नंबर

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नए बिल की जरूरत नहीं है। ऐसे वक्त में राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल और मानसिकता में बदलाव की ज्यादा जरूरत है। वहीं, तेलंगाना के नालगोंडा के सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि ये हादसा शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में में हुआ। ये हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि दोषियों को इस मामले में जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।

Read More: विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया प्लास्टिक बैन का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल बोले- आदिवासियों से बनवा रहे दोना-पत्तल