Rajyasabha Election 2024: भोपाल। 27 फरवरी के राज्यसभा के लिए चुनाव होने जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश की 5 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन राज्यसभा चुनाव में एमपी में बड़ा उलटफेर हो सकता है। इसी के साथ ऑपरेशन लोटस भी हो सकता है । ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस बड़े नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। इसके अलावा बीजेपी ये दावा कर रही है कि एमपी के कुछ बड़े कांग्रेस नेता भाजपा के सम्पर्क में है। मोदी ने राज्यसभा में पॉजिटिव सेन्स में एक बड़े नेता का नाम भी लिया था।
Rajyasabha Election 2024: बता दें राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही नांमाकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 20 फरवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन सायं 5 बजे से मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- Harda Blast Big Reveal: हरदा हादसे को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, 19 कमरों में छुपा था धमाके का पूरा सच
ये भी पढ़ें- MP Vidhansabha Session 2024: विधानसभा सत्र का तीसरा दिन आज, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, सत्र हंगामेदार रहने के आसार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार
46 mins ago