Rajya Sabha Chunav 2024: संसद के उच्च सदन राज्यसभा की शेष 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव कराए गए थे। जिसका कल यानी 27 फरवरी को नजीते घोषित किए। यूपी में बीजेपी को 10 में से 8 तो समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो वहीं कर्नाटक में 3 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की तो हिमाचल की एक सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा किया। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, लेकिन इस बीच कार्यकर्ताओं ने जश्न की खुशी में राज्यसभा के अंदर ही पाकिस्तना जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में गरमागर्मी का माहौल है।
दरअसल, बीजेपी ने यह आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी नेता नसीर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए है। लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता सिर्फ नासिर हुसैन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
Rajya Sabha Chunav 2024: वहीं इस पूरे मामले में कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार देर रात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि हुसैन के समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं।
Shameless @INCKarnataka workers shouted Pakistan Zindabad slogans in the Karnataka Assembly to celebrate Congress candidate Naseer Hussain’s victory in the Rajya Sabha election.
This is a direct fallout of CM @siddaramaiah and DCM @DKShivakumar‘s’s dangerous game of appeasement… pic.twitter.com/NroarajtLU
— R. Ashoka (ಆರ್. ಅಶೋಕ) (@RAshokaBJP) February 27, 2024
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
8 hours ago