मंडल आयोग के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक एक घंटे के लिए स्थगित

मंडल आयोग के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक एक घंटे के लिए स्थगित

मंडल आयोग के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक एक घंटे के लिए स्थगित
Modified Date: July 26, 2024 / 03:35 pm IST
Published Date: July 26, 2024 3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) मंडल आयोग के मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों की नोकझोंक के कारण राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

उच्च सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्य जावेद अली खान के एक निजी विधेयक पर चर्चा हो रही थी। चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के नीरज डांगी मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने का जिक्र कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया था जिसे बाद में उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी।

इसी दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों ने डांगी की टिप्पणी का प्रतिकार किया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

 ⁠

सदन में हंगामे को देखते हुए पीठासीन अध्यक्ष एस फान्गनॉन कोन्याक ने अपराह्न तीन बजे सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।

खान का निजी विधेयक आबादी के अनुपात में आरक्षण मुहैया कराने के प्रावधान से संबंधित है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में