राजनाथ ने सिरसा के तेजा खेड़ा गांव जाकर चौटाला को श्रद्धांजलि दी

राजनाथ ने सिरसा के तेजा खेड़ा गांव जाकर चौटाला को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 04:21 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 04:21 PM IST

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सिरसा जिले के तेजा खेड़ा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया।

सिंह तेजा खेड़ा गांव में चौटाला परिवार के फॉर्म हाउस पहुंचे और उन्होंने दिवंगत चौटाला के बेटों अभय सिंह चौटाला तथा अजय सिंह चौटाला से मुलाकात की।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

अभय सिंह चौटाला इनेलो नेता हैं और अजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख हैं।

राजनाथ सिंह ने ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई और हरियाणा के पूर्व मंत्री रंजीत सिंह चौटाला से भी मुलाकात कर चौटाला परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

तेजा खेड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में राजनाथ सिंह ने ओमप्रकाश चौटाला के साथ काम करने के अपने दिनों को याद किया।

उन्होंने कहा कि पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में चौटाला ने न केवल राज्य की जनता की सेवा की, बल्कि कृषक समुदाय के लिए उनकी सेवाओं को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

सिंह ने कहा, ‘‘वह एक महान नेता (देवीलाल) के सपूत थे, लेकिन राजनीतिक वर्गों में उन्होंने अपनी खुद पहचान बनाई।’’

उन्होंने कहा कि चौटाला अपने जीवनभर कांग्रेस विरोधी मोर्चे के ध्वजवाहक रहे।

भाषा

वैभव धीरज

धीरज