Rajasthan Voting Percentage 2023

Rajasthan Voting Percentage : राजस्थान में हुआ रिकॉर्डतोड़ मतदान, किसके सर सजेगा सीएम का ताज? 3 दिसंबर को हो जाएगा फाइनल

Rajasthan Voting Percentage 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के इस रिकॉर्डतोड़ मतदान ने सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी है।

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2023 / 08:48 AM IST
,
Published Date: November 26, 2023 8:48 am IST

Rajasthan Voting Percentage 2023 : जयपुर। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो चुकी थी। शनिवार को राजस्थान में भी मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के इस रिकॉर्डतोड़ मतदान ने सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी है। वोटिंग के बाद सियासी गलियारों तक एक ही चर्चा है कि आखिर इस वोटिंग के संकेत क्या हैं? गहलोत सरकार रिपीट होगी या बीजेपी को सत्ता मिलेगी।

read more : Uttarakhand Tunnel Rescue Update : आखिर कब निकलेंगी 41 जिंदगियां? ऑगर मशीन भी नहीं आई कोई काम, बारिश के साथ बर्फबारी का मंडरा रहा खतरा 

Rajasthan Voting Percentage 2023 : राजस्थान में मारपीट और फायरिंग के बीच 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 199 विधानसभा सीटों के लिए कई जगह देर रात तक भी लोग कतार में खड़े हुए नजर आए राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 74. 13 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्याद वोटिंग जैसलमेर के पोकरण 87. 79 प्रतिशत और तिजारा में 85.15 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि सबसे कम मारवाड़ जंक्शन 61.10 औऱ आहोर में 61. 19 फीसदी हुई।

सियासी जानकारों का कहना है कि राजस्थान में 0.33 प्रतिशत वोट से भी सत्ता बदली है। 1993 में 0.33 प्रतिशत से भाजपा ओर 2018 में 0 54 फीसदी से अधिक वोट से कांग्रेस की सरकार बनी थी। 2013 में 75 फीसदी रिकार्ड वोटिंग हुई थी। जिसमें बीजेपी की सरकार बनी थी।इस बार हुई बंपर वोटिंग सेमतदान में वर्ष 2018 का रिकॉर्ड टूटा है। राजस्थान में अभी तक 74.13 प्रतिशत आंकड़ा मतदान का पहुंच चुका है। जबकि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 20 से अधिक सीटों के आंकड़ें अभी आना बाकी है। मतलब मतदान के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers