राजस्थान। Rajasthan Viral Video: इन दिनों देशभर में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसने जन-जीवन को भी प्रभावित किया है। हालात ये हैं कि नदी- नाले उफानों पर है, जिससे कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है और आवागमन में भी प्रभावित हुए हैं। वहीं इस बीच राजस्थना के सिरोही जिले में मीरपुर नदी का बहाव तेज होने के कारण एक साथ कई बकरियां उसमें फंस गई, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से सभी बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं लोग ग्रामीणों के सहास की भी सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, राजस्थान के सिरोही जिले में जब मीरपुर नदी के तेज बहाव में बकरियों के बहने का खतरा पैदा हो गया, तब देवासी समाज के लोगों ने जिस तरह से एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई और एक-एक बकरी को सुरक्षित बाहर निकाला, जो वास्तव में मानवीय मूल्यों का एक सशक्त प्रेरणादायक उदारहण हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। जिनमें कहा गया कि, बेजुबान जानवरों को बचाने का साहस और करुणा दिखाता है कि हम इंसान किस तरह से अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं। उस समय जब बकरियां पानी से निकलकर आप सबकी ओर देखती होंगी, मानो कह रही हों, “धन्यवाद, आपने हमारी जान बचाई।”
Rajasthan Viral Video: यह दृश्य न केवल मीरपुर बल्कि पूरे राजस्थान के दिलों में बसी मानवता की भावना को दर्शाता है। वहीं ग्रामीणों का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है कि जब सब एकजुट होते हैं और निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं, तो किसी भी संकट को पार कर सकते हैं, चाहे वह इंसानों से जुड़ा हो या प्रकृति के जीवों से। ग्रामीणों की यह करुणा भरी पहल इस बात का प्रतीक है कि देवासी समाज में इंसानियत की जड़ें कितनी गहरी और मजबूत हैं।
सिरोही, राजस्थान : जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. सबसे अधिक बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रही है. माउंट आबू के पहाड़ों में हो रही बारिश से आसपास के गांवों में नदी रपट पर पानी का वेग बढ़ गया है. इसी कारण मीरपुर नदी में बकरियां फंस गईं.
दरअसल, जिले के… pic.twitter.com/ZcKEXCsvxN — IBC24 News (@IBC24News) August 30, 2024