राजस्थान : बांसवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार |

राजस्थान : बांसवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : बांसवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2025 / 02:23 PM IST
,
Published Date: January 30, 2025 2:23 pm IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बांसवाड़ा में ग्राम पंचायत के एक विकास अधिकारी को 16,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इस बयान के अनुसार, टीम ने ग्राम पंचायत भापोर के ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिवादी ने शिकायत थी थी उसके पिता अटल सेवा केन्द्र भापोर में ठेके के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और उन्हें पिछले पांच माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन बिल बनाने के एवज में आरोपी प्रभुलाल पारगी 25,000 की मांग कर रहा है।

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी अधिकारी, परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत राशि लेने को सहमत हुआ तथा चार हजार रुपए ले लिए। अब टीम ने जाल बिछाकर आरोपी पारगी को परिवादी से बकाया 16,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)