राजस्थान के विश्वविद्यालयों में अब 'कुलपति' होंगे 'कुलगुरु', विधेयक पारित |

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में अब ‘कुलपति’ होंगे ‘कुलगुरु’, विधेयक पारित

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में अब 'कुलपति' होंगे 'कुलगुरु', विधेयक पारित

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 09:27 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 9:27 pm IST

जयपुर, 20 मार्च (भाषा) राजस्थान में सरकार से वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ का पदनाम अब ‘कुलगुरु’ होगा। विधानसभा ने इस आशय का एक प्रस्ताव बृहस्पतिवार को पारित कर दिया।

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान के विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का ध्येय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कॉलेज शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत देश प्राचीन काल में ज्ञान एवं शिक्षा का वैश्विक केंद्र रहा है, राज्य सरकार शिक्षा के माध्यम से भारत का पुराना गौरव लौटाने के लिए कृत संकल्पित है।

संशोधन के अनुसार राज्य के 33 वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में कुलपति एवं प्रतिकुलपति के पदनामों में बदलाव कर इन्हें क्रमशः कुलगुरु एवं प्रति कुलगुरु किया गया है।

डॉ. बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय औपचारिक प्रक्रिया ना होकर एक महान शिक्षा व्यवस्था की पुनर्स्थापना का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे विश्वविद्यालयों को पुनः श्रद्धा का केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इससे भारत की महान गुरु शिष्य परंपरा का पुनर्जागरण होगा।’’

भाषा पृथ्वी कुंज

अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers