राजस्थान : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या 17 हुई

राजस्थान : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या 17 हुई

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 12:24 PM IST

जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हादसे में झुलसे 16 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, ‘‘बुधवार को तड़के एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘दो और मौतों के साथ अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है।’’

डॉ. भाटी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा