राजस्थान : उदयपुर जिले में घर में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जले

राजस्थान : उदयपुर जिले में घर में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जले

राजस्थान : उदयपुर जिले में घर में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जले
Modified Date: April 17, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: April 17, 2025 12:11 pm IST

जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में एक कच्चे मकान में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जल गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा जिले के छतरी गांव में बुधवार रात हुआ।

पाटिया के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने बताया, ‘प्रभुलाल गमेती के घर में अचानक आग लग गई, जिसमें उनके चार बच्चे फंस गए। प्रभुलाल और उनकी पत्नी पुष्पा घर के अंदर भागे और दो बच्चों को बचाने में सफल रहे, जबकि दो बच्चे जल गए।’

 ⁠

आग लगने की घटना में उनकी बेटी जीनल (14) और बेटे सिद्धार्थ (8) की मौत हो गई।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में