राजस्थान : ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी

राजस्थान : ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 07:41 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:41 PM IST

जयपुर, 18 सितंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल ने बताया कि जोधपुरिया गांव में शाम को खेलते समय ढाई साल की नीरू गुर्जर एक बोरवेल में जा गिरी। बोरवेल की गहराई लगभग 20 फुट है।

उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। वहीं तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है। चिकित्सक और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।

उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत