Death while cleaning septic tank
Death while cleaning septic tank: जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल वाल्मीकि (28), करण वाल्मीकि (22) और भरत वाल्मीकि (20) के रूप में हुई है।
Death while cleaning septic tank: कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को एक मैरिज गार्डन के सीवर टैंक की सफाई के लिए ये तीनों युवक टैंक के अंदर गए थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए।
Death while cleaning septic tank: उन्होंने बताया कि बाहर मौजूद चौथा व्यक्ति भी अपने साथियों को बचाने के लिए टैंक के भीतर गया लेकिन दम घुटने के कारण वह तुरंत बाहर निकल आया। थाना प्रभारी के अनुसार युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – देर रात कुएं में मिला कांग्रेस नेता का शव, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें – फिर आया जोरदार भूकंप आया, 50 से ज्यादा झटके हुए महसूस, 1 की मौत 20 से ज्यादा घायल
Follow us on your favorite platform: