राजस्थान : पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

राजस्थान : पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 07:51 PM IST

जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की भूमिगत मुद्रा पानीपत पाइपलाइन में छेद कर कच्चा तेल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) वीके सिंह ने एक बयान में बताया कि ब्यावर के आईओसीएल के वरिष्ठ अनुरक्षण प्रबंधक शेर सिंह चौहान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरोह में शामिल आरोपी सोहनराम विश्नोई व आकाश जैन की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

उन्होंने बताया कि एसओजी की जोधपुर टीम ने आरोपी सोहनराम को जोधपुर से गिरफ्तार किया जबकि मामले में वांछित आरोपी भूपेन्द्र सिंह उफ राजू (24) को मोरबी और आरोपी भगवान सिंह ऊफ भग्गी (32) को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि सोहनराम को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूर्व में पाली में गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि चुराया गया कच्चा तेल लाने-ले जाने में इस्तेमाल एक पिकअप वैन व कार को भी जब्त किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह पैट्रोलियम पदार्थों की पाइपलाइन में छेद करने एवं वाल्व लगाने का मास्टरमाइंड है और उसे पूर्व में 2021 में भी गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि इतनी ही नहीं इसके अलावा भगवान सिंह को पंजाब के शम्भू व गुजरात के वडोदरा के नंदेसरी में भी तेल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र