जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार तड़के सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीडूंगरगढ़ के थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि महिलाएं आज तड़के मंदिर जा रही थीं, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राखी (34) और उसकी ननद खुशी (20) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घायल महिला को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
भाषा पृथ्वी सुरभि
सुरभि