राजस्थान: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व समाज ने किया प्रदर्शन
राजस्थान: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व समाज ने किया प्रदर्शन
जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू समाज पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बुधवार को यहां सर्व हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया।
सर्व समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में बड़ी चौपड़ पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारे लगे और वहां की सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में संत-महंत, जनप्रतिनिधि, युवा, मातृ शक्ति सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज जात-पात में बंटने का नहीं एक होने का समय है।
उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर एकता की ताकत दिखानी होगी।
प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार से संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार परिषद में इस गंभीर प्रसंग को उठाने और उचित समाधान निकालने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल सर्व हिंदू समाज के सभी संगठनों से जुड़े लोगों ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर पड़ोसी मुल्क की सरकार से बात करने की मांग की।
एक बयान के अनुसार, प्रदर्शन में जयपुर की राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि हमें भूल जाने की आदत है।
उन्होंने कहा, “हमें अपना गौरव याद करना चाहिए। बांग्लादेश की सरकार भी समाज की रक्षा के लिए है जिसे समाज में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को कड़ाई से रोकना चाहिए।”
महंत विष्णु नागा, चंद्रप्रकाश खेतानी, सरदार जसवीर सिंह व राघवेन्द्राचार्य सहित अनेक लोगों ने प्रदर्शन को संबोधित किया।
प्रदर्शन में विधायक गोपाल शर्मा व बालमुकुंद आचार्य तथा जयपुर ग्रेटर की महापौर कुसुम यादव भी शामिल हुईं।
भाषा पृथ्वी कुंज जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



