राजस्थान: उपचुनावों में जीत का दावा कर रही है सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस

राजस्थान: उपचुनावों में जीत का दावा कर रही है सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 05:30 PM IST

जयपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों में भी अपना ‘शानदार’ प्रदर्शन जारी रखने को लालायित है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि उपचुनावों के परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में रहेंगे।

राज्य की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। जिन सात सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं, जबकि एक-एक पर भाजपा, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक थे। इन सात सीट में झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भाजपा पहले ही प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवारों की एक सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को सौंप चुकी है।

दूसरी ओर, कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जुटी है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से ‘फीडबैक’ (प्रतिक्रिया) ले रही है ताकि जमीनी जुड़ाव रखने वाले मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिया जा सके। बीएपी भी तीन सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक बयान में सभी सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी सीट पर (पार्टी का चुनाव चिन्ह) ‘कमल’ खिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार ने 10 माह में जनहितैषी कार्य करते हुए सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी काम किए हैं।

भाजपा प्रदेश प्रमुख ने कहा कि ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सभी सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीतवाएंगे।

राठौड़ के दावे के विपरीत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं…मैं यह कह सकता हूं कि सात सीट के उपचुनाव में भाजपा को ‘जीरो’ सीट मिलेगी।’’

राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की ‘पर्ची’ सरकार के नौ-दस माह के कार्यकाल से लोग पूरी तरह निराश व परेशान हैं।

डोटासरा ने इस मुद्दे पर बुधवार को भी कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव की पूरी तैयारी कर ली है।

इन सीट पर कांग्रेस द्वारा अन्य दलों से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा,“ गठबंधन के बारे में अगर पार्टी आलाकमान कोई फैसला करता है तो हम उस निर्णय के साथ जाएंगे। वैसे सातों सीट पर कांग्रेस की चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है।”

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता इन उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाएगी, लेकिन राज्य में “सुशासन नाम की चीज नहीं है।”

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।

उन्होंने कहा कि पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन करने के वास्ते सक्रिय रूप से सलाह मशविरा कर रही है।

बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि पार्टी चौरासी, सलूंबर और दौसा सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन किया जाएगा या नहीं।

रोत ने कहा, “हमारी पार्टी के नेता फैसला करेंगे कि गठबंधन किया जाना चाहिए या नहीं।’

राज्य विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हैं।

राजस्थान की जिन सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें झुंझुनू सीट कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारीलाल मीणा, देवली उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा, खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं। इन सभी ने इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं राज्य की रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबैर खान और सलूंबर सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई हैं। इस तरह से जिन सात सीट पर उपचुनाव होना है उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं।

राज्य विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। इसके अलावा आठ निर्दलीय विधायक हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज नोमान

नोमान