Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूपर से घायल हो गए। बताया गया कि हादसा बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के समीप हुआ। हादसे में मारे गए परिवार के लोग सीकर से रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहा था। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जबकि मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
Rajasthan Road Accident: बताया गया कि सभी घायल एक ही परिवार के थे और सीकर से रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने गए थे। इस दौरान लौटते समय बौंली थाना क्षेत्र के में बनास पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
2 hours ago