राजस्थान की आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित

राजस्थान की आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित

राजस्थान की आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 23, 2022 8:49 pm IST

जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2021 को स्थगित किये जाने का निर्णय लिया। यह परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी।

एक सरकारी बयान के अनुसार आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बुधवार को आयोग की पूर्ण बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय किया गया।

आयोग सचिव एच. एल. अटल ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2021 परीक्षा आयोजन की आगामी तिथि से यथासमय आयोग द्वारा अवगत कराया जाएगा।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को मंगलवार को रद्द करते हुए संशोधित परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये थे।

भाषा कुंज पृथ्वी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में