मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक भरा लबालब पानी…

Railway track waterlogged due to heavy rain राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 09:14 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 09:14 AM IST

Railway track waterlogged due to heavy rain: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सीकर का एक रेलवे ट्रैक भी इस बीच पूरी तरह पानी में डूबा नजर आ रहा है। वहीं मानसूनी गतिविधियों के तेज होने के चलते कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई जिससे लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।

Read more:  Family Suicide Case: सामूहिक खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, मृतक के मोबाइल से मिला हैरान कर देने वाला सुराग 

Railway track waterlogged due to heavy rain: ये नजारा राजस्थान के सीकर का है जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जलभराव देखा गया और रेलवे ट्रैक स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया। मौसम विभाग ने जिन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की है उसमें जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर और हनुमानगढ़ शामिल हैं। वहीं विज्ञान विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेशवासियों को 25 अगस्‍त तक मूसलाधार बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें