जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के जयपुर में टोंक रोड पर स्थित तेजाजी मंदिर में मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज भक्तों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक टोंक रोड को जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और रास्ता खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर स्थित तेजाजी मंदिर के चबूतरे पर भगवान की मूर्ति शनिवार को क्षतिग्रस्त मिली, जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं ने भी घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया हालांकि, गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
विहिप के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि बदमाशों ने कल (शुक्रवार) रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लोगों में गुस्सा है।
उन्होंने आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
जूली ने कहा कि सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाना अस्वीकार्य है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है।”
गहलोत ने कहा कि सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
नागौर से सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर बयान जारी किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने आरएलपी कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है।”
बेनीवाल के अनुसार, “पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए आरएलपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र