राजस्थान: विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाएं भी संचालित होंगी

राजस्थान: विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाएं भी संचालित होंगी

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 12:37 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 12:37 PM IST

जयपुर, 29 जून (भाषा) राजस्थान के स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में अब प्राथमिक स्तर की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्य सरकार ने इसके लिए वित्तीय प्रावधानों को मंजूरी दी है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य में संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में अब प्राथमिक स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा।

बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के संचालन के लिए करीब 10 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है और अध्यापन कार्य के लिए हर विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल-प्रथम) के तीन अतिरिक्त पदों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इन पदों पर शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी