बिना हेलमेट लगाए पत्नी के साथ बाइक पर घूमने निकले थे मंत्रीजी, ट्रैफिक पुलिस ने थमा दिया चालान

बिना हेलमेट लगाए पत्नी के साथ बाइक पर घूमने निकले थे मंत्रीजी, ट्रैफिक पुलिस ने थमा दिया चालान

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

बांरा: मोदी सरकार द्वारा 1 सितंबर से लागू किए गए नए ट्रैफिक नियमों को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजस्थान के एक मंत्री भी उस दौरान नए टैफिक नियमों के गिरफ्त में आ गए जब वे अपनी पत्नी के साथ घूमने निकले थे। इस दौरान मंत्रीजी बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। इस पर राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की और उनका चालान काट दिया।

Read More: मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, दिग्विजय सिंह पर आरोपों की न्यायिक जांच की मांग

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ बुलेट पर घूमने निकले थे। पत्नी के साथ घूमने निकले भाया बिना हेलमेट के ही वाहन वला रहे थे। इस पर राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की और उनका चालान काट दिया। भाया से जुर्माने के तौर पर 200 रुपये वसूले गए। उनके चालान में लिखा है कि मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बारां के प्रताप चौक से गुजरते वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

Read More: कांग्रेस के 2 बड़े नेता नहीं चाहते कि सीएम बने रहें कमलनाथ, बीजेपी नही खुद कांग्रेसी गिराएंगे सरकार- राकेश सिंह

बता दें कि राजस्थान सरकार ने अभी तक प्रदेश में नया ट्रैफिक नियम लागू करने के संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इसी के चलते मंत्री भाया का 200 रूपए चालान काटा गया है।

Read More: मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा उमंग सिंघार मेरे साथी कोई टिप्पणी नही करूंगा, सिंहस्थ में हुआ बड़ा घोटाला EOW करे जांच