Rajasthan News: ‘तंबाकू खाने वाले टीचर को गांव वाले कूट भी देंगे तो नहीं होगी कार्रवाई’, जानें शिक्षा मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

Rajasthan News: 'तंबाकू खाने वाले टीचर को गांव वाले कूट भी देंगे तो नहीं होगी कार्रवाई', जानें शिक्षा मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 08:53 AM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 09:13 AM IST

राजस्थान।Rajasthan News: इन दिनों स्कूलों में शिक्षक के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। एक-एक बाद एक उनके ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिससे लापरवाह शिक्षकों की हालत खराब है। वहीं बाड़मेर में मंत्री दिलावर ने अपने बयानों में कहा कि, स्कूल में तंबाकू खाने वाले शिक्षकों को गांव वाले कूट देंगे तो पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी।

Read More: PM Modi Visit Tamilnadu: मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को आज देंगे करोड़ो की सौगात 

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछले 5 सालों में किसी टीचर पर दुराचार या रेप का आरोप हो तो उनकी अवैध संपत्ति चिह्नित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाए। वहीं, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले पांच साल में जिन शिक्षकों पर दुष्कर्म और दुराचार के आरोप लगे हैं उनकी अवैध संपत्ति को चिह्नित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाए। स्कूल में कोई भी शिक्षक या स्टाफ तंबाकू, गुटखा और  सिगरेट समेत नशे वाली सामग्री लेकर न आए। स्कूलों से 200 मीटर परिधि में नशीली सामग्री बेचना मना है, इसका सख्ती से पालन किया जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp