जयपुर, 18 नवंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाह स्थल के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी कार से नौ लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना रविवार रात को लाडपुरा गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाराती बनकर आया था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी उसका दुल्हन के भाई से झगड़ा हो गया। बाद में विवाद और बढ़ गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठ गया और दुल्हन पक्ष के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन