राजस्थान में बाइक-ट्रक की टक्कर के बाद आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, पत्नी की हालत गंभीर

राजस्थान में बाइक-ट्रक की टक्कर के बाद आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, पत्नी की हालत गंभीर

राजस्थान में बाइक-ट्रक की टक्कर के बाद आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, पत्नी की हालत गंभीर

Raipur Road Accident | Image Source | IBC24

Modified Date: April 30, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: April 30, 2025 7:13 pm IST

कोटा (राजस्थान) 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में कोटा-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर के कारण एक व्यक्ति जिंदा जल गया और उसकी गर्भवती पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना मंगलवार दोपहर राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा के पास हुई, जब पति-पत्नी झालावाड़ जिला अस्पताल जा रहे थे।

रायपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक बालचंद ने बताया कि दुर्घटना के बाद भेरूलाल मेघवाल (22) ट्रक के नीचे आ गया, जबकि उसकी पत्नी आशाबाई (20) हवा में उछलकर दूर जा गिरी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ट्रक और बाइक दोनों में आग लग गई, जिसके बाद राहगीर मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग ने कुछ ही सेकंड में ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और मेघवाल जिंदा जल गया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक भी मामूली रूप से झुलस गया और दुर्घटना के बाद फरार गया, लेकिन मंगलवार शाम को उसे हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गर्भवती आशाबाई दुर्घटना में करीब 40-50 प्रतिशत झुलस गई और उसका झालावाड़ के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एएसआई ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं कुंज रवि कांत जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में