इस राज्य में मुख्यमंत्री ने किया 19 नवगठित जिलों का उद्घाटन, नए जिलों की वेबसाइट भी हुई लॉन्च | Rajasthan ke 19 naye jilo ke naam

इस राज्य में मुख्यमंत्री ने किया 19 नवगठित जिलों का उद्घाटन, नए जिलों की वेबसाइट भी हुई लॉन्च

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2023 / 04:57 PM IST
,
Published Date: August 7, 2023 4:57 pm IST

जयपुर: राजस्थान में 19 नए जिले और तीन संभागों का आज उद्घाटन हो गया। नए जिला मुख्यालय पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। (Rajasthan ke 19 naye jilo ke naam) सीएम अशोक गहलोत बिरला ऑडिटोरियम में वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए नए जिलों के उद्घाटन समारोह से जुड़े। सीएम गहलोत ने नए जिलों के उद्घाटन से पहले हवन किया।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी वीसी के जरिए नए जिलों के उद्घाटन समारोहों में जुड़े। सरकार ने कल 19 नए जिलों और तीन नए संभागों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए। गजट नोटिफिकेशन के बाद अब प्रदेश में 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।\

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल : रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर मना रहे है जश्न, उधर राहुल पहुंचे संसद 

Rajasthan All New 19 Districts

पहले 33 जिले और सात संभाग थे। 19 नए जिलों की घोषणा की थी। जयपुर और जोधपुर जिले पहले से थे। वास्तव में नए जिले 17 ही बने हैं। (Rajasthan ke 19 naye jilo ke naam) जिलों की घोषणा के वक्त जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण बनाने की घोषणा की थी। विरोध के बाद जयपुर, जोधपुर जिलों के नाम बरकरार रखते हुए जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण नए जिले बना दिए।

इस मशहूर अभिनेत्री के बेटी के दिल में थे दो छेद, हुई ओपन हार्ट सर्जरी, जानें क्यों सामने आती है दिल से जुड़ी ये बीमारी

ये नए जिले : अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, नीम का थाना, खैरथल-तिजारा, सांचौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, सलूंबर, गंगापुरसिटी, डीग।जयपुर और जयपुर ग्रामीण दोनों का मुख्यालय जयपुर रहेगा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers