जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में शुक्रवार को नगर परिषद पुष्कर के कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने रिश्वत के रूप में दो लाख रुपए की राशि अपने चचेरे भाई को दिलवाई जो पैसे लेकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके द्वारा पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में करवाये गये कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलों पर हस्ताक्षर कर आगे अधिकारियों को भिजवाने आदि के लिए 2.60 लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर आज जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा ने दो लाख रुपये की रिश्वत राशि अपने चचेरे भाई महेश मीणा को दिलवाई जो नगर परिषद में कर्मचारी है। महेश उस राशि को लेकर फरार हो गया। एसीबी की टीम उसकी तलाश कर रही है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)