Rajasthan Jaipur Road Accident

यहाँ आल्टो कार के ऊपर ही पलट गया भारी-भरकम टैंकर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, इस वजह से हुआ हादसा

हादसे में एक बाइक के भी चपेट में आने की जानकारी सामने आ रही है।

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2023 / 10:43 AM IST
,
Published Date: May 5, 2023 10:43 am IST

Rajasthan Jaipur Road Accident: जयपुर: राजधानी जयपुर के दूदू से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा ट्रेलर का टायर फटने से होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर अल्टो कार पर गिर गया।

100 से ज्यादा बार मारा गया चाकू, तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के हत्या का Live वीडियों आया सामने..

हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे में एक बाइक के भी चपेट में आने की जानकारी सामने आ रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। हादसा रामनगर के निकट होना बताया जा रहा है। अल्टो कार अजमेर से आ रही थी।

भीगा-भीगा है समां! मौसम विभाग ने इन संभागों में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

Rajasthan Jaipur Road Accident: मरने वालों में हसीना (35) पत्नी हनीफ, इसराइल (20) पुत्र हनीफ, आरती सालासर जाना (20) पत्नी इसराइल, मुराद (12), रोहिना (8) पुत्री हनीफ, शकील (23) पुत्र तौफीक और सोनू (14) पुत्र सलीम की मौत हो गई हियँ। जानकारी के अनुसार सभी अजमेर जियारत के लिए रवाना हुए थे। लेकिन दूदू के पास उनकी कार भीषण हादसे का शिकार ही गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें