Rajasthan IPS Transfer List Today: Govt Transferred 58 IPS including 15 SP

Rajasthan IPS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 15 जिलों के SP, देर रात जारी हुआ 30 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर

Rajasthan IPS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 15 जिलों के SP, देर रात जारी हुआ 30 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर

Edited By :   Modified Date:  September 23, 2024 / 10:04 AM IST, Published Date : September 23, 2024/10:04 am IST

जयपुर: Rajasthan IPS Transfer List Today राजस्थान सरकार ने पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए।

Read More: Govt Employees Retirement age Increased Latest News: तीन साल बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के रिटारमेंट की उम्र, इतने साल तक कर सकेंगे काम, खुला सौगातों का पिटारा

Rajasthan IPS Transfer List Today कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक (सुरक्षा) राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक तथा अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे। इसी तरह हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर व टोंक सहित 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

Read More: Weather Forecast Today 23 September 2024: 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन तक भारी बारिश की दी चेतावनी

वहीं, एक अन्य आदेश में 22 आईएसस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें पांच जिले के कलेक्टर्स का भी नाम शामिल है। आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त व राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम (रूडसिको) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सवाई माधोपुर, डीडवाना, राजसमंद, डीग, ब्यावर व चुरू के जिला जिलाधिकारी बदले गए हैं।

Read More: Bilaspur News: निर्माणाधीन हाइवे पर बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से 18 गायों की मौत, सड़क पर दिखीं सिर्फ लाशें ही लाशें

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो