राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार

राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 01:05 PM IST

जयपुर, 14 नवंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में मतदान के दौरान एक उप-खंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के बागी नेता एवं निर्दलीय उम्मीदवार मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

चौधरी अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने समरावता गांव को देवली के बजाय उनियारा उप मंडल में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। लोगों का कहना है कि उनियारा उनके लिए सबसे नजदीक है। मीणा ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आगजनी की गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आग लगा दी गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। खारी मनीषा

मनीषा