इस दिवाली न फूटेंगे पटाखे और न होगी आतिशबाजी, राजस्थान के गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

इस दिवाली न फूटेंगे पटाखे और न होगी आतिशबाजी, राजस्थान के गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जयपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेगा। बताया जा रहा है कि यह फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना समिक्षा की बैठक के दौरान लिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, इस बार घर में ही मनाया जाएगा त्योहार

मिली जानकारी के अनुसार पटाखों से निकले जहरीले धुएं की वजह से कोरोना मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। बताया गया कि सरकार ने पटाखों और आतिशबाजी करने पर ही नहीं बल्कि उनके विक्रय पर भी रोक लगा दी है।

Read More: मधुमक्खी पालन बना सहायता समूहों की महिलाओं के आय का जरिया, हो रही बंपर आमदनी