पेयजल से जुड़े कामों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ राजस्थान सरकार सख्त: मंत्री

पेयजल से जुड़े कामों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ राजस्थान सरकार सख्त: मंत्री

पेयजल से जुड़े कामों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ राजस्थान सरकार सख्त: मंत्री
Modified Date: March 12, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: March 12, 2025 7:51 pm IST

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पेयजल से संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों पर राज्य सरकार सख्त है।

उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित ‘परिचालन एवं रखरखाव’ के कार्यों में लापरवाही बरते जाने के सिलसिले में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों तथा निजी कंपनी के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभिन्न विषयों का निस्तारण करवाया जाएगा।

मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

 ⁠

इससे पहले विधायक अजय सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि वर्तमान में सांजू कस्बा की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने का कार्य विभागीय उपखण्ड कार्यालय डेगाना द्वारा किया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में