राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी

राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी

राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी
Modified Date: March 29, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: March 29, 2025 11:17 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पाली छोड़ने गए हेलीकॉप्टर में बाद में तकनीकी खराबी आ गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पाली के जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि राज्यपाल एक कार्यक्रम के लिए हेलीकॉप्टर से पाली पहुंचे थे और पाली पहुंचने के बाद राज्यपाल तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से कार्यक्रमस्थल के लिए रवाना हो गए।

राज्यपाल के सड़क मार्ग से रवाना होने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा तो उसमें तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद हेलीकॉप्टर को तुरंत नीचे सुरक्षित उतार गया। चालक दल ने खामी की जांच की।

 ⁠

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में