सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे आप! Rajasthan government

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 11:44 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 11:50 PM IST

जयपुर: Rajasthan government राजस्थान सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को घर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को एक बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार, ’’ राज्य सरकार राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के अंतर्गत राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को दवाइयों की होम डिलिवरी करेगी।’’

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Order: सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 बढ़ोतरी पर लगी मुहर, जानिए खाते में कब से आएगी बढ़ी हुई सैलरी

Rajasthan government यह काम जल्द ही पायलट परियोजना के आधार पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (आईएफएमएस) 3.0 में भी कर्मचारियों को कई आनलॉइन सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस प्रणाली के माध्यम से कार्मिक जीपीएफ आहरण करने के साथ ही राज्य बीमा ऋण भी ले सकेंगे।’’ शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बजट घोषणा 2024-25 (लेखा-अनुदान), सौ दिवसीय कार्य योजना एवं उनके द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के अवसर पर यह बात कही।

Read More: शादी के बाद से इस चीज के लिए दबाव बनाता था ससुर, पति भी देता था साथ, अब कोर्ट ने सुना दी ये सजा 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन का मॉडल स्थापित करके आमजन की सेवा करना राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है। शर्मा ने कहा कि घोषणाओं से संबंधित कार्य किसी भी स्तर पर लंबित न रहें तथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की लाडली सुरक्षा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है। उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए योजनान्तर्गत प्रदेशभर में सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों एवं नारी निकेतनों पर प्राथमिकता से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। अब तक 11 हजार 570 कैमरे लगाए भी जा चुके हैं। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp