राजस्थान सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर-मुक्त किया

राजस्थान सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को कर-मुक्त किया

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 01:56 PM IST

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर-मुक्त करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’’

शर्मा के अनुसार, ‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।’’

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा