युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शर्मा

युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 04:10 PM IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार हर खिलाड़ी को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने वर्ष 2024-25 में 1614 खिलाड़ियों को 34 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की है।

शर्मा ने राजस्थान दिवस समारोह के तहत ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर प्रदेशवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि हमने ‘फिट राजस्थान’ अभियान शुरू करने का संकल्प लिया था, ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ इसी संकल्प का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ भूखंड आवंटन, सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता और रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ से खिलाड़ियों को सुरक्षा कवच भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘मिशन ओलंपिक-2028’ के तहत 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और जयपुर में 20 करोड़ की लागत से ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स’ की स्थापना की जाएगी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र