जयपुर, 23 मार्च (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र में रविवार को 13 वर्षीय एक लड़की का गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पालोदा कस्बा निवासी लालजी पाटीदार अपने परिवार के साथ रविवार सुबह खेत पर गए थे। इस दौरान उनकी बेटी जाह्नवी (13) घर पर अकेली थी।
उन्होंने बताया कि जब परिजन खेत से लौटे तो जाह्नवी का शव रसोई में खून से लथपथ मिला।
पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि हत्यारे जाह्नवी की गला काटकर हत्या करने के बाद उसके नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा
कुंज, रवि कांत
रवि कांत