राजस्थान : धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने के दौरान चार बालिकाएं बहीं, तलाश जारी

राजस्थान : धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने के दौरान चार बालिकाएं बहीं, तलाश जारी

राजस्थान : धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने के दौरान चार बालिकाएं बहीं, तलाश जारी
Modified Date: September 8, 2024 / 04:09 pm IST
Published Date: September 8, 2024 4:09 pm IST

धौलपुर, आठ सितंबर (भाषा) धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में ऋषि पंचमी पर्व के मौके पर रविवार सुबह पार्वती नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में चार बालिकाएं बह गई जिसके बाद उनकी तलाश जारी है।

थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि बोथपुरा गांव में ऋषि पंचमी पर्व पर पार्वती नदी में पांच बालिकाएं नहा रही थी, तभी उनमें से दो बालिकाएं गहरे पानी में डूबने लगीं तो दो अन्य लड़कियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और इस तरह चारों बालिकाएं पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गईं।

उन्होंने बताया नदी में बहीं बालिकाओं की पहचान मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) के रूप में की गई है।

 ⁠

पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के साथ बालिकाओं की तलाश कर रही है।

भाषा सं कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में