जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) ‘द राजस्थान फोरम’ नाम के एक संगठन ने हाल ही में संपन्न हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश शिखर सम्मेलन में राज्य के मूल कलाकारों को कथित तौर पर बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताई।
फोरम के अध्यक्ष और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे एक पत्र में इस सम्मेलन में स्थानीय कलाकारों के कम प्रतिनिधित्व पर नाराजगी जताई।
राजस्थान फोरम में 34 प्रतिष्ठित कलाकार सदस्य शामिल हैं, जिनमें 12 पद्म पुरस्कार विजेता शामिल हैं।
फोरम ने इस सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम से ध्रुपद संगीत, कथक नृत्य और लोक कलाओं सहित राजस्थान की प्रमुख सांस्कृतिक परंपराओं की अनुपस्थिति को उजागर किया।
पत्र के मुताबिक, पंडित भट्ट ने सरकार द्वारा कार्यक्रम की योजना बनाते समय प्रमुख सांस्कृतिक संस्था ‘राजस्थान फोरम’ से परामर्श न करने के लिए नाराजगी जताई।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र