राजस्थान के नागौर में पिता-पुत्री ने की आत्महत्या
राजस्थान के नागौर में पिता-पुत्री ने की आत्महत्या
जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति और उसकी 17 वर्षीय बेटी ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें श्रीराम ने कुछ लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब श्रीराम की पत्नी और बेटा बाहर गए हुए थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों को पिता-पुत्री घर में एक ही रस्सी से लटकते हुए मिले।
पुलिस के मुताबिक, परिवार की शिकायत के आधार पर मांगीलाल और मोतीराम नाम के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा कुंज
नोमान
नोमान

Facebook



