ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं राजस्थान के किसान: गहलोत

ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं राजस्थान के किसान: गहलोत

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 08:07 PM IST

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसलों की खरीद को लेकर मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सरसों की उपज बाजार में आ चुकी है परन्तु अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हुई है। गेहूं की अभी कटाई भी नहीं हुई परन्तु गेहूं की एमएसपी पर खरीद का पंजीयन शुरू कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हालांकि भाजपा ने गेहूं की एमएसपी 2700 रुपये करने की बात अपने घोषणा पत्र में की थी जो अभी तक पूरी नहीं की है। पहले मूंगफली की सरकारी खरीद में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें आई थीं।’’

गहलोत ने कहा,‘‘यह सरकार किसानों को न बिजली दे पा रही है, न पानी और न ही उपज का सही दाम। ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर ही छोड़ दिया है। राजस्थान के किसान अपने को उपेक्षित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देना चाहिए।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार