फर्जी आईएएस गिरफ्तार ! IAS की परीक्षा में चयन हो जाने की बात बताकर मकान मालिक की बेटी से शादी करने की इच्छा जताई

फर्जी आईएएस गिरफ्तार ! IAS की परीक्षा में चयन हो जाने की बात बताकर मकान मालिक की बेटी से शादी करने की इच्छा जताई

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 11:08 PM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 12:13 AM IST

Fake IAS officer arrested in Bharatpur: जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सरजीत उर्फ सुरजीत सिंह जाटव (27) के रूप में की गई है और वह परिवादी महेंद्र सिंह जाटव के मकान में किराए पर रह रहा था। उसने आईएएस की परीक्षा में चयन हो जाने की बात बताकर आरपीएससी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे विश्वास में ले लिया।

read more:  पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुछ दिनों बाद उसकी (मकान मालिक की) बेटी से शादी करने की इच्छा जताई। इस बीच उसने जरूरत बता कर कुल 2.75 लाख रुपए मकान मालिक से ले लिए। बाद में मकान मालिक को आरोपी के सारे दस्तावेज फर्जी होने का पता चला।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पटपरा मोहल्ला निवासी परिवादी महेंद्र सिंह जाटव ने आरोपी सरजीत उर्फ सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

read more: पेंड्रा में मौसम के बिगड़े मिजाज से फसलों को नुकसान, बूंदाबांदी से गर्मी की तपिस से मिली राहत
आरोपी के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। रविवार को पुलिस दल ने फर्जी आई एस के आरोपी सरजीत को गिरफ्तार किया।