राजस्थान: जिला आबकारी अधिकारी 1.70 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
राजस्थान: जिला आबकारी अधिकारी 1.70 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जयपुर, 27 जुलाई (भाषा) जयपुर में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने एक जिला आबकारी अधिकारी को कथित रूप से एक लाख 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि दौसा के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि दौसा शहर में लाइसेंसशुदा शराब की उसकी तीन दुकानें हैं जिन्हें निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में जिला आबकारी अधिकारी प्रजापति प्रतिमाह एक लाख 80 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
एसीबी की टीम ने प्रजापति को परिवादी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



